Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • अंतरराष्ट्रीय
  • बढ़ती गर्मी की वजह से इंसानों के रहने लायक नहीं बचेगा कुवैत
  • अंतरराष्ट्रीय

बढ़ती गर्मी की वजह से इंसानों के रहने लायक नहीं बचेगा कुवैत

RNS INDIA NEWS 03/04/2022
default featured image

कुवैत सिटी। आर्थिक रूप से संपन्न कुवैत में जलवायु संकट को काफी नजरअंदाज किया गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पडऩे वाली गर्मी लोगों को झुलसा रही है. पक्षी आसमान में मर रहे हैं और मछलियां खाड़ी में.इराक और सऊदी अरब के बीच बसा छोटा सा देश कुवैत दुनिया में सबसे ज्यादा तेल उत्पादन करने वाले देशों में से एक है. यह देश काफी अमीर भी है. हालांकि, जब जलवायु संकट की बात आती है, तो कुवैत प्रति व्यक्ति उत्सर्जन के मामले में भी सबसे आगे है. आवर वर्ल्ड इन डेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में कुवैत ने 20 टन से अधिक सीओ2 का उत्सर्जन किया. जबकि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो ने सिर्फ 0.03 टन का उत्सर्जन किया. हालांकि, अब कुवैत भी ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को काफी ज्यादा महसूस कर रहा है. 2016 में देश के उत्तर-पश्चिम स्थित एक क्षेत्र में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यह पृथ्वी पर अब तक का दर्ज किया गया तीसरा सबसे उच्चतम और हाल के समय में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली सेवा एक्यूवेदर के मुताबिक, कुवैत में पिछले साल 19 दिन तापमान 50 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया था. इतनी ज्यादा गर्मी देश को निर्जन बना सकती हैं.  गर्मी की वजह से मरे हुए पक्षी आसमान से जमीन पर गिर रहे थे और खाड़ी में समुद्री मछलियां (सीहॉर्स) गर्म पानी में उबल कर मर रही थीं. समुद्र के बढ़ते तापमान के कारण समुद्री प्रजातियां अन्य क्षेत्रों में जा सकती हैं. इससे स्थानीय मछली उद्योग समाप्त हो सकते हैं. प्रवासियों के लिए खतरे की घंटी लंबे समय तक इन चिलचिलाती धूप में रहने की वजह से इंसान हृदय संबंधी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. यहां तक कि उनकी मौत भी हो सकती है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए घर, ऑफिस या मॉल में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, एयर कंडीशनर के इस्तेमाल की वजह से कुवैत में जीवाश्म ईंधन से पैदा होने वाली ऊर्जा की जरूरत बढ़ गई है. 2020 के एक अध्ययन में पाया गया है कि कुवैत के घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली का 67 फीसदी हिस्सा एयर कंडीशनर में खर्च होता है.

सरकार बिजली पर इतनी सब्सिडी देती है कि यहां के लोग बिजली की खपत कम करने पर विचार ही नहीं करते हैं. हालांकि, देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. इंटरनेशनल आर्गेनाईजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के अनुसार, कुवैत में एक बड़ी आबादी प्रवासियों की है. ये देश की कुल आबादी का 70 फीसदी है. उनमें से कई लोग निर्माण, कृषि या डिलिवरी के क्षेत्र में काम करते हैं. साइंस डायरेक्ट के एक अध्ययन में पाया गया कि तापमान बढऩे पर स्थानीय पुरुषों की तुलना में प्रवासी लोगों के मरने का खतरा अधिक था. देश में धूल भरी आंधी, बाढ़ और गर्म हवाएं चलने जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां रहने वाले लोग इन प्रभावों पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कई लोग इस समस्या के मूल कारणों से अवगत नहीं हैं. अध्ययन में कहा गया है कि विशेष रूप से पुरानी पीढिय़ों के लोग इन घटनाओं को दैवीय प्रभाव मानते हैं और ऐसे लोग सार्वजनिक परिवहन जैसे समाधानों के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. नीतिगत स्तर पर इच्छा शक्ति का अभाव पर्यावरणविद चिंतित हैं कि तुरंत उचित कार्रवाई करने की कमी को नीतिगत स्तर पर भी महसूस किया जा सकता है.

तेल समृद्ध पड़ोसी सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने आने वाले दशकों में नेट-जीरो एमिशन का वादा किया है. हालांकि, पिछले साल ग्लासगो में आयोजित कॉप26 शिखर सम्मेलन में कुवैत का वादा तुलनात्मक रूप से कमजोर था. कुवैत ने 2035 तक ग्रीनहाउस उत्सर्जन में 7.4 फीसदी की कटौती का लक्ष्य निर्धारित किया है. फिलहाल, कुवैत अभी भी ऊर्जा के लिए पूरी तरह से जीवाश्म ईंधन पर निर्भर है. बिजली और जल मंत्रालय के अनुसार, 2030 तक ऊर्जा की मांग तिगुनी हो जाएगी. इसकी वजह यह है कि आने वाले समय में बिजली की खपत देश में अप्रत्याशित तौर पर बढ़ सकती है. साथ ही, एक सच्चाई यह भी है कि घरों को ठंडा रखने के लिए जैसे-जैसे एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ेगा, तापमान भी बढ़ता जाएगा. अपने ऊर्जा स्रोतों में विविधता ना लाने की स्थिति में कुवैत के लिए आने वाले समय में ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा कर पाना मुश्किल होगा. हालांकि, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अपने देश के कुछ हिस्सों को निर्जन बनाने का जोखिम उठा रहा है.

शेयर करें..

Post navigation

Previous: सचिवालय कर्मचारी की डूबने से मौत
Next: अमेरिका ही रोक सकता है रूस और यूक्रेन के बीच जंग : चीन

Related Post

default featured image
  • अंतरराष्ट्रीय

टेस्ला का ऑटोपायलट मोड नाकाम, टक्कर से हुई लड़की की मौत; देना होगा 2100 करोड़ मुआवजा

RNS INDIA NEWS 02/08/2025
default featured image
  • अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय युवक का हंगामा, फ्लाइट में यात्री से की मारपीट; बोला-तेरी मौत तय है

RNS INDIA NEWS 04/07/2025
default featured image
  • अंतरराष्ट्रीय

एक-एक कर 3 गाड़ियां उड़ाईं… पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 32 सैनिकों की मौत

RNS INDIA NEWS 25/05/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • एसएसपी ने अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश, दीपावली पर बाजारों में विजिबल रहेगी पुलिस
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को मिला जनपद परिवर्तन का अवसर
  • छात्रों को दी गई बचाव, राहत और सुरक्षा के उपायों की जानकारी
  • राम ज्योति आंदोलन की 35वीं वर्षगांठ पर आंदोलन के वीरों को किया गया सम्मानित
  • ग्राम्य विकास की योजनाओं में अधिकारी अपेक्षित प्रगति लाएं: सीडीओ
  • कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.