पुलिस ने किया तीन घरों में हुई चोरी का खुलासा

रुड़की।  पुलिस के अनुसार, सिविल लाइंस कोतवाली को रतन सिंह नेगी निवासी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आवास ने तहरीर देकर बताया था कि बंघेड़ी महावतपुर में निर्माणाधीन आवास का कार्य चल रहा था। 28 नवंबर 2021 को आवास से बिजली की फिटिंग और सबमर्सिबल का मोटर चोरी हो गया था। वहीं, सीमा सैनी निवासी मयूर विहार शेखपुर 16 मार्च को परिवार के साथ सहारनपुर गई थी। घर वापस आए तो घर से तीन अंगूठी, दो गले की चेन, एक मंगलसूत्र, तीन जोड़ी कान की बाली, दो जोड़ी पाजेब, तीन चांदी के सिक्के और जरूरी कागजात चोरी मिले थे। इसके अलावा न्यू आदर्श नगर निवासी ज्योत्सना ने बताया था कि वो चार फरवरी को परिवार के साथ देहरादून गई थी। छह फरवरी को चौकीदार ने फोन कर बताया था कि घर के ताले टूटे हैं। घर से फोन, सोने चांदी के जेवरात और कैश गायब मिला था। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि ज्योत्सना के घर नौकरानी ने आना बंद कर दिया है। नौकरानी को हिरासत में लिया गया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नौकरानी के पति तक पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुलाब सिंह उर्फ छोटा पुत्र शांता निवासी हलालपुर कोतवाली देहात सहारनपुर हाल गांव माजरा को गिरफ्तार किया है। गुलाब ने पूछताछ में कबूल किया कि पत्नी नौकरानी का काम करती है। शहर के अन्य इलाकों की रेकी कर बंद आवासों को खंगाला था। सोने चांदी के जेवरात, फोन और सबमर्सिबल की मोटर बरामद की है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक अनिल बिंजोला, राजीव उनियाल, आनंद मेहरा, कांस्टेबल लइक अहमद और लक्ष्मी चंद शामिल रहे।

संदिग्धों से कई महीने की पूछताछ-  पुलिस संदिग्धों से कई महीनों तक पूछताछ करती रही। यही नहीं पुलिस ने बंद आवासों को खंगालने की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन भी किया था। जिन आवासों में चोरी की घटनाएं हुई थी वहां आने जाने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर थी।

शेयर करें..