30/03/2022
Uttarakhand । इस नाम से आने वाली कॉल से रहें सर्तक, लग सकता है चूना

चमोली : डॉ. अविनाश गैरसैंण के नाम से आने वाले कॉल से सर्तक रहने की सभी क्षेत्रवासियों को सलाह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अर्जुन सिंह रावत ने दी है। डॉ. रावत ने बताया कि उक्त नाम के कॉल पर भरोसा न करें।
यह विशुद्ध साइबर ठगी का मामला है इसलिए अपना पेन कार्ड, आधार कार्ड नंबर एवं टीकाकरण संबंधित जानकारी न दे अन्यथा आपके खाते से रकम निकल सकती है। यह साईबर ठग इस प्रकार से कई खातों में चूना लगा चुका है।