14003 अभ्यर्थियों ने दी समीक्षा अधिकारी परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा

हरिद्वार। रविवार को आयोजित की गयी महाधिवक्ता कार्यालय के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में 14003 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।  परीक्षा नियंत्रक एस.एल.सेमवाल ने अवगत कराया कि रविवार को महाधिवक्ता कार्यालय के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन सवेरे 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एकल सत्र में किया गया। परीक्षा राज्य के 6 शहरों के 71 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 30207 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 14003 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 16204 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल 46.36 प्रतिशत रहा है।