टिहरी में चरस के साथ एक गिरफ्तार

नई टिहरी। मुनिकीरेती पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ नरेन्द्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि बीते गुरुवार देर सांय को एसएचओ मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में एसओजी तथा मुनिकीरेती पुलिस की टीम ने मुनीकीरेती क्षेत्र के ब्रह्मानंद मोड़ के पास से डबल सिंह राणा पुत्र स्व. दर्शन सिंह राणा निवासी मेड तहसील बालगंगा घनसाली के पास एक किलो अवैध चरस बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त खिलाफ मुनिकीरेती थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुये आरोपी को जेल भेज दिया है। पकड़ी गई अवैध चरस की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में देवराज शर्मा, लखपत बुटोला, विकास शुक्ला,योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार, पंचम प्रकाश आदि थे।