घर में घुसकर दंपति के साथ की गई मारपीट

रुड़की।  रंजिश के चलते घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट की गई। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव गदरजुड़ा निवासी बीता पत्नी सुखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 22 मार्च की रात करीब 9 बजे आरोपी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुसे। अभद्रता कर उन्होंने उसके तथा उसके पति सुखपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें उसके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों अजब सिंह, प्रदीप उज्जवल उर्फ धनपद तथा अभिजीत उर्फ लखपत सभी निवासी गदरजुड़ा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।