दून में माईफॉरेक्सआई अपना सेंटर स्थापित करेगी

देहरादून। टेक्नोलॉजी केंद्रित फॉरेक्स कंपनी माईफॉरेक्सआई फिनटेक (पी) लिमिटेड ने देहरादून में अपना रिसर्च, डेटा माइनिंग एवं एनालिसिस सेंटर खोलने का ऐलान किया। कार्यालय में सर्विस डेस्क की भी स्थापना होगी। इसके लिए उत्तराखंड से 50 से ज्यादा लोगों को नियुक्त करने की योजना है। दून के एक होटल में मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में माईफॉरेक्सआई के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी आनंद टंडन ने कहा कि हम देश में एमएसएमई सेक्टर को महत्वपूर्ण फॉरेक्स संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते हैं। देहरादून में इस सेंटर के जरिये, राज्य की स्थानीय प्रतिभाओं का इस्तेमाल कर अपनी डिलिवरी क्षमताओं को बढ़ाना चाहेंगे। देहरादून शिक्षा केंद्र है। फॉरेक्स रिसर्च एवं एनालिसिस में अवसर तलाशने के लिए बड़े महानगरों में जाना होता हैं। माईफॉरेक्सआई ने ऐसा मोबाइल ऐप पेश किया है जो फॉरेक्स रुझानों और दरों के बारे में ताजा जानकारियां मुहैया कराता है और सूचनाओं से संबंधित समस्याएं दूर करने में मदद करता है।

error: Share this page as it is...!!!!