20/03/2022
शॉपिंग पर ऑफर देकर खाते से 18 हजार निकाले
रुड़की। ऑनलाइन शॉपिंग में 50 प्रतिशत का ऑफर देकर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये की रकम निकाल ली। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। जिस फोन नंबर से बातचीत हुई थी उसका भी रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। गंगनहर कोतवाली को पनियाला निवासी सतीश ने बताया कि रविवार को अज्ञात नंबर से फोन आया था। जिस व्यक्ति ने फोन किया उसने खुद का परिचय ऑनलाइन कंपनी का कर्मचारी बताकर दिया था। कहा था कि त्योहार पर कंपनी की ओर से 50 प्रतिशत का ऑफर दिया जा रहा है। फोन पर एक लिंक भेज कर उसको ओपन करने पर रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही थी। सतीश के अनुसार जैसे ही फोन पर आए लिंक को ओपन किया तो खाते से 18 हजार रुपये निकल गए। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि मामला साइबर सेल भेजा जाएगा।