जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले दो अभियुक्तों को अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। बीती 13 मार्च को वादी रणबहादुर कार्की पुत्र दिपा कार्की निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि 11 मार्च को उसके भतीजे झलक बुड़ा पुत्र तुला बुड़ा निवासी दुगालखोला को पड़ोस में किराये में रहने वाले दो व्यक्तियों द्वारा लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की नियत से अभियुक्तगणों के द्वारा लोहे के पाईप से सिर व मुंह में मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। एसएसपी अल्मोड़ा, द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, अरुण कुमार को अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। प्रभारी चौकी धारानौला, संजय जोशी द्वारा अभियुक्तों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों में ढूंढ खोज करते हुए अभियुक्तगणों को मय लोहे के पाईप के साथ सिकुड़ा बैण्ड धारानौला से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्तों का विवरण

लक्ष्मण कार्की पुत्र प्रकाश कार्की निवासी डण्डेश्वर जिला दयलैख नेपाल।

झलक कार्की पुत्र जसे कार्की निवासी आँचल पराजुल जिला दयलैख नेपाल।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
प्रभारी चौकी धारानौला, संजय जोशी
आरक्षी हिमांशु
आरक्षी आनन्द नबियाल