
विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 5.45 ग्राम स्मैक और पांच हजार रुपये की नगदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
सहसपुर पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान खुशालपुर चौक पर एक संदिग्ध पुलिस को नजर आया। पुलिस ने आरोपी को रोकने के लिए कहा। लेकिन आरोपी भागने लगा। जिस पर पुलिस ने घेरकर आरोपी को दबोचा और उसकी तलाशी ली गई। आरोपी के पास से स्मैक और उसे बेचकर प्राप्त की गयी नगदी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी आमिर उर्फ गुड्डू पुत्र दिलबहार निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर को गिरफ्तार किया है। एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है। बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट, गोवंश संरक्षण अधिनियम, आर्म्स ऐक्ट, गुंडा ऐक्ट व गैंगस्टर ऐक्ट सहित कुल बारह मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें आरोपी कुछ दिन पहले ही कोर्ट से जमानत पर छूट कर आया और फिर से स्मैक तस्करी करने लगा। पुलिस की टीम में एसआई ओमवीर सिंह, कांस्टेबल मो. इकबाल, नरेश पंत शामिल रहे।