यूक्रेन से वापस लौटीं स्वाति ने केंद्र का जताया आभार

विकासनगर। यूक्रेन के कीएव शहर से लौटीं सहसपुर ब्लॉक की छात्रा ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। मंगलवार को छात्रा से उनके घर में भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर ने पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे हुए छात्रों की परेशानी जानने के साथ ही बताया कि भारत के हर नागरिक का वापस लाने के लिए केंद्र सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है।
युद्धग्रस्त क्षेत्र कीएव शहर से अपने घर सहसपुर ब्लॉक के बहादरपुर गांव पहुंची छात्रा स्वाति ने विधायक को बताया कि वहां दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ते जा रहे हैं। रूसी सेना शहर के नजदीक पहुंच चुकी है। ऐसे में वहां फंसे भारतीय नागरिकों में बैचेनी बढ़ रही है। लेकिन भारत सरकार और भारतीय दूतावास की ओर से अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए किए जा रहे प्रयास भारतीयों की उम्मीद बंधा रहे हैं। कहा कि रूस की सेना भी भारतीय तिरंगा लगे वाहनों को सुरक्षित शहर से बाहर निकलने दे रही है। छात्रा ने सकुशल अपने घर लौटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार का आभार जताया। विधायक पुंडीर ने कहा कि भारत के नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए शुरू किया गया आपरेशन गंगा अब अंतिम चरण में है। जल्द ही उत्तराखंड समेत पूरे देश के नागरिक सकुशल अपने घर वापस लौट आएंगे।