डॉo प्रभाकर जोशी को मिला टीचर ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड

अल्मोड़ा जिले के राoइoकाo स्यालीधार में प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद पर कार्यरत डॉo प्रभाकर जोशी को आज शिक्षक दिवस के सुअवसर पर टीचर ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ प्रभाकर जोशी को आईसीटी के माध्यम से उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षण, छात्रों से विभिन्न माध्यमों द्वारा सकारात्मक संवाद, सरकारी शिक्षण में गुणवत्तापूर्ण तकनीकों के समावेश हेतु दिया गया है।

यह पुरस्कार मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, एनसीईआरटी नई दिल्ली, विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, विज्ञान एवं तकनीकी परिषद उत्तराखंड, तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून, यूसर्क उत्तराखंड एवं कई अन्य प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा दिव्य हिमगिरि ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में ऑनलाइन प्रदान किया गया। डॉ० जोशी विभिन्न शैक्षिक व नवाचारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कई बार स्वयं व अपने छात्र छात्राओं सहित प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आपने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 में राष्ट्रीय ज्यूरी मीटिंग में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर चुके हैं। डॉ प्रभाकर जोशी को यह सम्मान प्राप्त होने पर मुख्य शिक्षाधिकारी एच०बी० चंद, शिक्षकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ख़ुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें
कोरोनाकाल में शिक्षक दे रहे यू-ट्यूब के माध्यम से शिक्षा


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *