02/03/2022
मां-बेटी लापता, अपहरण का मुकदमा
रुड़की। करीब दस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी और 12 वर्षीय पुत्री 20 फरवरी से संदिग्ध परस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। लगातार सभी संभावित स्थानों तथा रिश्तेदारों के यहां मां बेटी की तलाश की गई। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।