राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए मार्च 2022 की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिएअधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार मार्च 2022 की सार्वजनिक प्रायोगिक परीक्षा 14 मार्च 2022 से भारत और विदेश में अध्यनरत शिक्षार्थियों के लिए उनके अध्ययन केंद्रों/परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित की गई है। प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां एवं अन्य विवरण इस अधिसूचना के साथ राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वेबसाइट www.nios.ac.in और http://sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है। प्रायोगिक परीक्षाओं के हॉल टिकट मार्च 2022 के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। कोविड 19 की स्थिति के आधार पर सैद्धांतिक परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियाँ मार्च 2022 के अंत तक जारी की जाएंगी।

 

आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के अंक दैनिक आधार पर प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने के दौरान राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान पोर्टल पर एआई द्वारा अपलोड किए जाएंगे प्रायोगिक परीक्षा के लिए उपस्थिति पत्रक राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे एआई डाउनलोड कर सकेंगे।

सभी क्षेत्रीय केंद्र प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों के आधार पर प्रत्येक एआई / परीक्षा केंद्र से प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम अग्रिम रूप से प्राप्त कर लेंगे। क्षेत्रीय केंद्र सुचारु और निष्पक्ष संचालन और प्रायोगिक परीक्षा की सख्त निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेगा।
एआई / परीक्षा केंद्र को प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

अधिक जानकारी हेतु यहाँ अधिसूचना देखें

https://nios.ac.in/media/documents/notification/yr2022/exam_2022/Notification_02_2022_11012022.pdf