अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की मौत
काशीपुर। कुंडेश्वरी की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मैनेजर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा का रहने वाला मनोज डसीला पुत्र दीवान सिंह डसीला यहां कुंडेश्वरी स्थित ओम लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करता था। वह यहां करीब एक साल से रह रहा था। सोमवार देर शाम वह काशीपुर से किसी पार्टी से मिलकर वापस ऑफिस लौट रहा था। इस दौरान साईं मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोस्तों के मुताबिक, मनोज की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। वह यहां कुंडेश्वरी में एक किराये के मकान में रह रहे थे। मनोज दो बहनों का इकलौता भाई था।