
देहरादून। पिथौरागढ़ में पत्रकार की गिरफ्तारी के खिलाफ पत्रकारों ने गांधी पार्क पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मांग करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों को झूठा मुकदमा दर्ज करने के लिए तत्काल निलंबित किया जाए। 22 फरवरी को पिथौरागढ़ शहर कोतवाली में पुलिस ने वीडियो प्रसारित कर दो जाति विशेष के समुदायों के मध्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पत्रकार किशोर राम निवासी झूलाघाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया था। रविवार को इसके खिलाफ पत्रकारों ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन भेजा। ज्ञापन भेजने वालों में त्रिलोक चंद्र भट्ट, राजीव नयन बहुगुणा, सचिन पुरोहित, इंद्रेश मैखुरी, छात्र शैलेंद्र, नितिन मलेठा, योगेश नेगी, देवेंद्र सिंह, सुरेश नेगी, आदि शामिल रहे।