शादी में युवक पर डाला खौलता पानी
काशीपुर। शादी समारोह में कॉफी बनाने वाले एक युवक पर बारातियों ने खोलता हुआ पानी डाल दिया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस ने पीड़ित की भाई की तहरीर पर चार बारातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला गुजरातियान निवासी शैलेंद्र पुत्र अशोक कुमार शादी विवाह में काउंटर लगाने का काम करता है। 20 फरवरी को एक निजी बारात घर में कॉफी स्टाल लगाया था। बारात चढ़ाने के बाद कुछ बाराती शराब के नशे में कॉफी काउंटर पर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके और उसके साथ काम करने वाले लड़कों ने उन्हें काफी समझाया पर वह मारपीट उतारू हो गए। बारात में आए आलियाबाद ठाकुरद्वारा निवासी रामानंद शर्मा के बेटे रानू और दामाद एवं कुआंखेड़ा निवासी गजेंद्र प्रधान, नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी दीपक शर्मा ने पास में रखी गर्म पानी की बर्तन उसके भाई के ऊपर उड़ेल दी। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद बारातियों ने उसके पास खड़े योगेंद्र के साथ भी मारपीट की। घटना से बारात में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच उसका मोबाइल नीचे गिर गया। जिसे आरोपी उठाकर ले गए। उसने अपने भाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।