
कीव। यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। रुसी सेना की गतिविधियां जिस तरह से बढ़ती जा रही हैं, उससे लग रहा है कि जंग अब दूर नहीं। वहीँ, सैटेलाइट तस्वीरों में चौंकाने वाला सच सामने आया है। बताया जा रहा कि यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों का मूवमेंट बढ़ गया है। यहां बख्तरबंद वाहन, तोपखाने, टैंक और सैनिक लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
यूक्रेन की सीमा से 35 किमी की दूरी सोलोटी गैरीसन के उत्तर-पूर्व में रूसी सैनिकों की गाडिय़ों का काफिला, राइफल बटालियन की आवाजाही देखी जा सकती है। सोलोटी के पास दक्षिण की ओर बढ़ रही बख्तरबंद बटालियन भी तस्वीरों में दिख रही है। वहीं यूक्रेन की सीमा से करीब 15 किमी उत्तर में स्थित वालुयकी में रूसी गोलाबारी बढ़ गई है। मैक्सार की ओर से जारी की गई तस्वीरों से पता चला है कि इस क्षेत्र में हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि यूक्रेन की सीमा पर ये सैनिक पिछले कई दिनों से एक जगह पर मोर्चा संभाले हुए थे, लेकिन अब ये आगे की ओर कूच कर रहे हैं। सैटेलाइट तस्वीरों में ये भी दिखाई दे रहा है कि रूसी सैनिक पिछले एक सप्ताह से फॉरेस्ट एरिया में छोटे-छोटे बंकर बनाकर रह रहे थे।