पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले होटल व्यवसायी पर यूकेडी ने की कार्रवाई की मांग

देहरादून। यूकेडी ने हर की पैड़ी स्थित एक होटल के मालिक के खिलाफ पहाड़ी समाज के खिलाफ कथित रुप से अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यूकेडी ने इस सम्बंध में हरिद्वार के एसएसपी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
यूकेडी के केन्द्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि हरिद्वार के एक होटल मालिक ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों व आंदोलनकारी महिलाओं के खिलाफ कथित रुप से अभद्र टिप्पणी की है। जिसके खिलाफ यूकेडी ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। उक्त व्यवसायी ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों व आंदोलनाकारी महिलाओं के खिलाफ निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर अपशब्द कहे हैं। ये उत्तराखंड की मातृशक्ति का अपमान है। इससे उक्त व्यवासयी की पहाड़ी समाज के प्रति विक्रत सोच सामने आ गई है। लिहाजा उक्त व्यवसायी की खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए।


error: Share this page as it is...!!!!