
आगरा (आरएनएस)। बजरंग दल के सदस्यों पर सोमवार को वेलेंटाइन डे के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर जोड़ों को कथित रूप से परेशान करने का मामला दर्ज किया गया है।
आगरा के डीआईजी-एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा शहर में लडक़े-लड़कियों के उत्पीडऩ की बात सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सिंह ने कहा कि हरिपर्वत थाना क्षेत्र के पालीवाल पार्क में कुछ लडक़े-लड़कियां बैठे थे। बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी की। स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले दिन में बजरंग दल के कार्यकर्ता, पार्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने वेलेंटाइन डे समारोह के विरोध में युवा लडक़े और लड़कियों को घेर लिया। घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल थीं।
बजरंग दल के पदाधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अवतार सिंह गिल ने कहा कि यह एक पश्चिमी संस्कृति है जो भारत में फल-फूल रही है लेकिन इसे यहां पनपने नहीं दिया जाएगा।