
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत की पत्नी डॉ. दीपा रावत ने श्रीनगर में कमान संभाली हुई है। जबकि डा. धन सिंह रावत स्वयं खिर्सू क्षेत्र ब्लॉक के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर वोट मांगें। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि श्रीनगर विधानसभा में पांच सालों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। रविवार को डा. धन सिंह रावत की पत्नी डा. दीपा रावत ने श्रीकोट गंगानाली में लोगों से घर-घर जाकर संपर्क किया। उन्होंने डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। डॉ. दीपा ने बताया कि श्रीकोट में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करते समय लोग श्रीकोट में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाए गए ऐतिहासिक खेल मैदान एवं अन्य कार्यों की तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ श्रीनगर महिला मंडल अध्यक्ष अंजना डोभाल, अनीता बुड़ाकोटी, प्रीति गोस्वामी, सरोजनी रावत, सुनीता गैरोला, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट, नगमा तौफीक, त्रिलोक दर्शन थपलियाल, कैलाश कप्रवान, सुरेश चंद्र, पंकज सती, दिनेश रुडोला आदि मौजूद रहे। जबकि खिर्सू ब्लॉक में डा. धन सिंह रावत के साथ लखपत भंडारी, नितिन घिल्डियाल, रमेश मंद्रवाल, अनिल भंडारी, मनीषा बहुगुणा आदि संपर्क अभियान में जुटे रहे।
