स्वच्छता के प्रति एनसीसी कैडेटों ने किया जागरूक

रुड़की।  ई-छावनी पोर्टल के एक वर्ष पूर्ण होने पर छावनी परिषद के कैंट बोर्ड स्कूल के एनसीसी कैडेटस  ने एनसीसी एएनओ आशीष कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। रैली और नारों के जरिए कैडेटों ने छावनी परिषद के नागरिकों को स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के संबंध में अवगत कराया और पोर्टल की विशेषताओं के बारे में समझाया। कैडेटों ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से छावनी से संबंधित किसी भी शिकायत का निवारण सरलतापूर्वक कराया जा सकता है।
प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ई-छावनी पोर्टल के माध्यम से छावनी से संबंधित स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े सभी काम शीघ्र और पारदर्शिता के साथ किए जा सकते हैं। कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए यह पोर्टल बेहद लाभकारी और आवश्यक है। इस पोर्टल के सिंगल विंडो के माध्यम से उक्त कार्यों को सरलता के साथ घर बैठे ही किया सकता है।
इस अवसर पर सुभाष सिंह, रविन्द कुमार राय, अरूण कुमार, अमरीश कुमार, राजीव कपिल, कमल रावत, विशाल कन्नौजिया, सचिन कन्नौजिया, हुकम सिंह, मेहरबान अली, मुकेश कुमार, आशू, विश्वनाथ, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!