अंतिम दिन टिहरी में हुये 9 नामांकन

नई टिहरी। नामांकन के अंतिम दिन चार विधानसभाओं के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह अब तक कुल 43 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। शुक्रवार को टिहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर डा. धन सिंह नेगी, भाजपा प्रत्याशी के तौर पर किशोर उपाध्याय और निर्दलीय के रूप में विजय सेमवाल ने पर्चा दाखिल किया। देव प्रयाग सीट पर बसपा के विजेंद्र लाल और सपा के सौरभ शाह ने नामांकन किया। प्रतापनगर सीट पर आप के सब्सिट्यूट प्रत्याशी के रूप में संगीता देवी और निर्दलीय जयपाल सिंह राणा ने नामांकन किया। घनसाली सीट पर आपके प्रत्याशी के रूप में विजय प्रकाश शाह और सब्सिट्यूट प्रत्याशी के रूप में ओम प्रकाश ने नामांकन दर्ज किया। आप के समीर रतूड़ी ने कहा कि आप के पहले प्रत्याशी का नामांकन कंफर्म होने के बाद सब्सिट्यूट प्रत्याशियों के नाम वापस लिये जायेंगे।