24/01/2022
30 जनवरी को आकाशवाणी से मन की बात करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली (आरएनएस)। पीएम मोदी 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 85वीं कड़ी को सुबह 11:30 बजे संबोधित करेंगे।
सामान्यत: यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होता है लेकिन गांधी पुण्यतिथि के कारण साल का पहला संस्करण अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से प्रसारित होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को ट्वीट किया, इस महीने की मन की बात, जो 30 तारीख को होगी, गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है जो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाता है।