निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बीमा की मांग

देहरादून। विधानसभा ड्यूटी में लगे सभी शिक्षक व कर्मचारियों का बीमा हो। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने ये मांग की है। संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेश बहुगुणा ने कहा कि में निर्वाचन आयोग 14 फरवरी को राज्य विधानसभा का निर्वाचन घोषित किया गया है। देश के साथ ही प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के चलते सभी को खतरा हौ। ऐसे में जहाँ सब कुछ बंद हो रहा है तो कम से कम कर्मचारियों को बीमा कवर तो मिले। जिस से वे अपनी ड्यूटी करते हुए बेफिक्र तो रहें। संघ ने विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गये सभी शिक्षक एवं कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण अवधि से लेकर निर्वाचन परिणाम तक 50 लाख रुपए का आवश्यक बीमा कवरेज की मांग की। कोविड संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण, सामाग्री भी देने की मांग की। पिछले विधानसभा , स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में ड्यूटी के टीए डीए के जल्द भुगतान की भी मांग की।