
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी का खुलासा कर शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर लाखों रुपये कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिये हैं। ऋषिकेश के रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि बीते रोज राजकुमार वर्मा पुत्र जीत सिंह वर्मा निवासी बनखंडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी हरिपुर कलां में कुबेर ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। रात को अज्ञात चोरों ने शटर तोडक़र लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीडि़त शॉप मालिक की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 21 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। मुखबिरों को सक्रिय किया। इस बीच पता चला कि आशीष रावत की दुकान में हुई चोरी में एक व्यक्ति दिखाई दिया। मंगलवार सुबह मुखबीर की सूचना पर प्राइमरी स्कूल वाली गली हरिपुर कलां से शातिर चोर गोविंद कैलाश वर्मा, पुत्र कैलाश वर्मा निवासी होली गेट, छत्ता बाजार, कुआं, गली, मथुरा को पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में उक्त दोनों में चोरी का जुर्म कबूला। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी हुए जेवरात, एक मोबाइल और 600 रुपये की नकदी बरामद की है। शातिर चोर नशे का आदी है। लिहाजा शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।



