घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर व बोगी चोरी
रुड़की। थाना क्षेत्र के गांव से एक व्यक्ति का ट्रैक्टर व बोगी रात के समय अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना क्षेत्र के गांव कुशालीपुर निवासी श्यामलाल के घर के पास खड़ी ट्रैक्टर व बोगी बुधवार रात अज्ञात ने चोरी कर लिया। श्यामलाल पशुओं के चारे में काम आने वाला गेहूं का भूसा बेचने का काम कई वर्षों से करता चला आ रहा है। कस्बा तथा आसपास क्षेत्र में पशुपालक उक्त व्यक्ति से पशुओं के चारे के लिए गेहूं का भूसा खरीद कर ले जाते हैं जिस पशुपालक के यहां भूसा ले जाने के लिए अपना साधन नहीं होता तो उक्त भूसा विक्रेता अपने ट्रैक्टर बोगी में भूसा भरकर वहां सप्लाई करने का काम काफी समय से करता चला आ रहा है। श्यामलाल का कहना है कि घर के अंदर जगह कम होने की वजह से ट्रैक्टर व बोगी घर के बाहर खड़ा कर देता था। गुरुवार सुबह घर के पास ट्रैक्टर बोगी ना मिलने पर आसपास ट्रैक्टर बोगी की खोजबीन की गई परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उक्त साधन का पता न लगने से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले का जल्दी खुलासा किया जाएगा।