प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने घर में लगाई आग
रुड़की। प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने घर में आग लगा दी। घर से धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाकर युवक को भी शांत कराया। मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक का काफी समय से युवती से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। बुधवार शाम के वक्त युवक का अपनी प्रेमिका से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर प्रेमी आपा खो बैठा और अपने घर में आग लगा ली। धुंआ और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया और आग पर भी काबू पाया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने प्रेमी से विवाह करने से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि बुधवार शाम के वक्त युवक ने अपने मकान में आग लगा ली थी। युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है।