
रुडकी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन भी दस दिन के लिए अपने परिवार सहित देहरादून स्थित अपने आवास पर क्वारंटाइन हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष की रिपोर्ट आने से एक दिन पहले ही विधायक ने देहरादून में उनसे मुलाकात की थी।
करीब तेरह महीने के निष्कासन के बाद खानपुर विधायक चैम्पियन की इसी 24 अगस्त को भाजपा में वापसी हुई थी। वापसी के बाद चैम्पियन अपने काफिले के साथ सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे और गांव-गांव में जाकर लोगों का आभार जताया था। बाद में उनके काफिले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वीडियो का पता चलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जानकारी लेने के लिए देहरादून बुलाया था। इस पर विधायक 28 अगस्त को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर मामले की जानकारी दी। अगले ही दिन प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट आने के बाद विधायक चैम्पियन ने भी खुद को परिवार सहित दस दिन के लिए देहरादून के मोहिनी रोड पर स्थित अपने आवास में सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। विधायक ने फोन पर बताया कि उनमें या उनके परिवार में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। फिर भी वे एहतियात के तौर पर दस दिन के लिए घर पर क्वारंटाइन हो गए हैं।