दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नैनीताल। नैनीताल घूमने आए श्रीनगर गढ़वाल के एक पर्यटक की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनुराग (38) पुत्र दिगंबर बुधवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था। इस बीच सभी दोस्तों ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। देर शाम चार दोस्तों ने पार्टी भी की। इस बीच, सभी दोस्त सोने के लिए चले गए। देर रात अचानक अनुराग की तबीयत बिगड़ गई। होटल कर्मियों को सूचना देने के बाद उसके दोस्त उसे लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्पष्ट कारण सामने आएंगे।