प्लास्टिक फैक्ट्री के पास कबाड़ में मिला युवक का शव

रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में प्लास्टिक की फैक्ट्री के पास युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्राम सरदारनगर गदरपुर के पास प्लास्टिक फैक्ट्री के बाहर पड़े कबाड़ ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाने से कांस्टेबल दीपक शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो ग्राम रामजीवनपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि मृतक ग्राम रामजीवनपुर का रहने वाला बंता सिंह पुत्र बख्तावर सिंह है जो कल से घर नहीं लौटा था। इसके बाद पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी मौत के कारणों को स्पष्ट पता नहीं चल सका है।