नए साल पर हुड़दंग मचाने और नशे में वाहन दौड़ाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ऋषिकेश। नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी के साथ पुलिस ने भी शराब पीकर हुड़दंग मचाने और नशे में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इस बार नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाना भारी पड़ सकता है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करेगी।
नए साल के आने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहरी प्रांतों से पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में टिहरी यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया की नए साल की तैयारियों के लेकर पुलिस ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है। बताया कि बीते सालों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की तादाद बढ़ी है। ऐसे में पुलिस इस बार नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मुनिकीरेती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम ढालवाला, भद्रकाली चौकी, तपोवन तिराहे, शिवपुरी, कौडियाला आदि चेकिंग प्वाइंट पर सघनता से जांच करेगी। बताया इसके लिए पुलिस टीम को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।