नौकरी का झांसा देकर युवती से देह व्यापार कराने का प्रयास, दम्पति गिरफ्तार

काशीपुर। असम की युवती को नौकरी का झांसा देकर पहले दिल्ली बुलाया गया और फिर काशीपुर के स्पा सेंटर में भेजा गया, जहां स्पा सेंटर के मालिक द्वारा युवती से देह व्यापार करने के लिए दबाब बनाने लगा, इस पर जब युवती ने मना किया तो स्पा सेंटर मालिक द्वारा मारपीट की गई। युवती की शिकायत पर दंपति को गिरफ्तार किया गया और स्पा सेंटर का मालिक फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार असम की एक युवती ने काशीपुर पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उत्तरी दिल्ली निवासी सपना पत्नी इशाक उर्फ डेविड ने उसे नौकरी के बहाने दिल्ली बुलाया और फिर काशीपुर भेज कर स्पा सेंटर सेंटर में काम के लिए रख लिया। युवती का आरोप है कि सपना और स्पा सेंटर का मालिक उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाते थे और मना करने पर डेविड ने उसके साथ छेड़खानी कर मारपीट की।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक पुलिस टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से आरोपी सपना विश्वकर्मा और उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार से पैसा कमाने के लिए वह असम से युवती को लेकर आए थे परंतु युवती द्वारा मुकदमा करने के बाद वह भागने के प्रयास में थे। सीओ ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक फरार है और उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।