नौ माह से नहीं मिला वेतन
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, चम्पावत में आउटसोर्स से तैनात 21 कर्मचारियों को नौ माह से वेतन नहीं मिल सका है। इस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है। बाल विकास विभाग में एक साल पूर्व आउटसोर्स से 21 कर्मचारियों की तैनाती की गई। केंद्र पोषित योजनाओं के संचालन के लिए इन कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। लेकिन इन कर्मचारियों को बीते नौ माह से वेतन नहीं मिल सका है। कर्मियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के दो कर्मियों को नौ माह से, राष्ट्रीय पोषण अभियान के दस कार्मिकों को पांच माह से, वन स्टॉप सेंटर के छह कार्मिकों को छह माह से, महिला शक्ति केन्द्र के तीन कार्मिकों को पांच माह से मानेदय नहीं मिला है। इस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर जिला बाल विकास अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि आउटसोर्स कंपनी को शासन ने कतिपय कारणों के चलते ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके स्थान पर नई आउटसोर्स एजेंसी की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। नई एजेंसी के अस्तित्व में आने के बाद ही कर्मचारियों का भुगतान हो सकेगा।