
ब्राजील। दुनियाभर में मर्डर के तमाम हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं लेकिन सोचिए कि जिसका मर्डर होने वाला हो, उसे से ही कब्र खुदवाई गई यह अपने आप में बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। यह मामला ब्राजील से सामने आया है जहां एक लडक़ी से पहले कब्र खुदवाई गई और फिर उसे गोली मार दिया गया। इसके बाद उसे उसी कब्र में ही दफना दिया गया, इसका खुलासा भी हैरतअंगेज तरीके से हुआ है। दरअसल, यह घटना ब्राजील के एक शहर से सामने आई है। यह सब तब हुआ जब एक लडक़ी अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गई थी। इस पार्टी में और भी कई लोग आए हुए थे जो ड्रग्स का नशा कर रहे थे। इस लडक़ी ने उन सभी की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली हुए उन लोगों ने इसे ऐसा करते हुए देख लिया। इसके बाद वो हुआ जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था।
रिपोर्ट के मुताबिक इस लडक़ी का नाम अमांडा अल्बाच है। लडक़ी ने पार्टी में जिन लोगों की तस्वीरें ली थीं, उन लोगों पर आरोप था कि वे सभी ड्रग्स के धंधे से भी जुड़े थे। लडक़ी ने उनकी तस्वीरें ले लीं, जो उन्हें नागवार गुजरी। ऐसे में उन्होंने अल्बाच की हत्या करने का प्लान किया। लडक़ी को मारने से पहले हमलावरों ने उसे किडनैप कर लिया।
इसके बाद वे उसे अलग जगह पर ले गए और उसी से एक कब्र खुदवाई। इसके बाद लडक़ी को गोली मार दी और उसी में दफन कर दिया। मामले में पुलिस ने जब जब एक संदिग्ध से कड़ी पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए पूरी कहानी बता दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।