मारपीट और लूट में चार के खिलाफ मुकदमा

काशीपुर। एक ग्रामीण ने चार लोगों के खिलाफ लाठी-डंडों से मारपीट कर 17660 रुपये व कागजात लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। वीरपुरी गांव निवासी सुरेंद्र चौहान ने कहा है 11 सितंबर की सुबह 10 बजे उसका बेटा राहुल जंगल से घूमकर लौट रहा था। तभी पीछे से चार लोग अजय कुमार, संजू कुमार व दो अन्य लोग निवासी गांव हमीरावाला आए। इन लोगों ने बेटे के साथ मारपीट कर 17660 रुपये व अन्य कागजात छीन लिए। मारपीट में घायल बेटे को उसने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने सीओ काशीपुर, एसएसपी को पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


error: Share this page as it is...!!!!