85 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पिथौरागढ़। एसओजी व थाना गंगोलीहाट पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए 85 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग पकड़े । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह मनराल के निर्देश में प्रभारी एसओजी जावेद हसन व प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रुप से अभियान चलाया। चौकी पनार बैरियर पर चैकिंग करते हुए वाहन पिकअप संख्या- एच आर 66B 7075 को रोककर चैक किया । जिसमें प्रकाश यादव उर्फ देवराज पुत्र बस्ती राम, निवासी- ग्राम रामबास अलवर राजस्थान व पवन यादव पुत्र उदयभान, निवासी- ग्राम व पोस्ट काकरदोया थाना महरोड़ जिला अलवर राजस्थान से ।राजस्थान ब्रांड की 50-50 मार्का की 85 पेटी व 6 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। दोनों के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब लाने में पकड़ी जीप सीज की गई है।