फायरिंग के आरोप में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा
रुड़की। भलस्वागाज में पैसों के लेन-देन को लेकर चल रही रंजिश में जान से मारने की नियत से फायरिंग के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव भलस्वागाज निवासी आजम ने पुलिस को तहरीर दी कि वह गांव में अपने ट्रैक्टर से खेत जुताई से काम करता है। कुछ समय पूर्व उसने गांव के हर्षित और नंदी के खेत की किराए पर जुताई की थी। जब भी वह उनसे खेत जुताई के पैसे मांगने जाता था तभी उसे गाली-गलौच कर भगा देते थे। इसी बात को लेकर वह रंजिश रखने लगे। गुरुवार को वह भैंसा-बुग्गी से अपने खेत में गन्ना भरने जा रहा था। उसी समय रास्ते में दोनों ने उसके साथ गाली-गलौच की। बाद में देर शाम जब वह गन्नों से भरी बुग्गी गांव में खड़ी कर वापस भैंसा लेकर घर वापस जा रहा था तो रास्ते में नंदी, हर्षित, सनी, रक्षित और सौरभ ने उसका रास्ता रोक कर गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि हर्षित ने उस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। गोली पास में ही खड़े उसके भैंसे की कमर में जा लगी। गोली चलने की आवाज से पीछे से आ रहे भाई और पिता तथा अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख उक्त लोग बाद में देख लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।