बच्ची की तलाश में सर्च अभियान चलाया
रुड़की। कलियर दरगाह क्षेत्र से दो दिन पहले लापता बच्ची की तलाश में सोमवार को भी पुलिस और सीआईयू कि टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता नही मिली है। कलियर दरगाह क्षेत्र से दिल्ली निवासी अफरोजा पत्नी अब्दुल कलाम की सात साल की बच्ची शनिवार को पार्किंग में झूला झूलने के लिए गई थी। उसके बाद बच्ची लापता हो गई थी। बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची के लापता होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार देर शाम को कलियर पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र और गंगनहर में तलाश किया। लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार को एक बार फिर कलियर पुलिस सीआईयू और जल पुलिस की टीम ने पुरानी गंगनहर में बोटिंग कर बच्ची की तलाश की। साथ ही आसपास के झुग्गी, झोपड़ियों में अभियान चलाकर बच्ची की तलाश की। अभी तक बच्ची का कोई पता नही चल पाया था। पुलिस की कई टीम बच्ची की तलाश में लगी हुई हैं। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश की जा रही है।