छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

काशीपुर। एक छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शिवालिक कॉलोनी कुंडेश्वरी निवासी अमित भट्ट बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्रा था। शनिवार की शाम उसने अज्ञात कारणों के चलते रस्सी से फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक का भाई एयरफोर्स में हैं। मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था।