27/08/2020
बैंक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बैंक बंद कराया
बैंक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसडीएम ने बैंक बंद कराया और सेनेटाइज कराने के साथ सभी बैंककर्मियों के टेस्ट के निर्देश दिए। रुडकी एसबीआई बैंक का एक कर्मचारी कुछ दिनों पूर्व देहरादून में अपनी आंखों का इलाज कराने गया था। जहां उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। बैंककर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद एसडीएम संतोष पांडेय ने बैंक को बंद करा दिया। बैंक को सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बैंक कर्मियों के सैम्पल ले रही है। बैंक मैनेजर नरेंद्र चौहान ने बताया कि एक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने तक बैंक बंद किया गया है।