सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत

रुद्रपुर। सड़क हादसे में बाइक सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तीनों बाइक सवार एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस कारण पूरे गांव में शोक की लहर है।
नानकमत्ता के डियूडी गांव निवासी 35 वर्षीय जलील अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ, 55 वर्षीय इंतजार हुसैन पुत्र अनवर हुसैन व 37 वर्षीय अकरम खान पुत्र हमीद खान बुधवार की देर शाम खटीमा से वापस सितारगंज आ रहे थे। प्रतापपुर चौकी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायलों को निजी वाहन व एंबुलेंस से लोगों ने खटीमा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जलील अहमद, अकरम खान व इंतजार हुसैन को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि तीनों बाइक सवार खटीमा रिश्तेदारी में हुए देहांत में सम्मिलित होकर वापस गांव लौट रहे थे। नानकमत्ता के प्रभारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य ने बताया कि सड़क हादसे में 3 लोगों के मरने की सूचना मिली है। हादसे के दौरान परिजन घायलों को खटीमा ले गए थे। पुलिस हादसे के कारणों की जानकारी ले रही है।