सैयद मुस्ताक ट्रॉफी में हैदराबाद से हारा उत्तराखंड

 देहरादून। गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में हुए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद ने उत्तराखंड को 61 रन से हरा दिया।
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड की टीम 106 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद की टीम ने तन्मय अग्रवाल के 59 गेंदों में धुआंधार छह छक्के, सात चौकों की मदद 97 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया। उत्तराखंड से स्वपनिल सिंह ने 2, दिक्क्षांशु नेगी ने दो, मयंक मिश्रा ने एक विकेट लिया। जवाब में उत्तराखंड के जय बिष्टा 15, सौरभ रावत 18, रॉबिन बिष्ट 14, दिक्क्षांशु नेगी 18, वीआर जेठी न 18 रनों का छोटा छोटा योगदान दिया। लेकिन जब लगा कि टीम मंजिल की ओर बढ़ रही है कोई न कोई विकेट गिर जाता। पूरी टीम 106 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद की ओर से सीवी मिलिंद ने 5 विकेट चटकाए। इससे पहले सैयद मुस्ताक टी-20 के पहले मैच में उत्तराखंड दिल्ली से भी 35 रनों से मैच हार चुका है। प्रतियोगिता में खराब शुरूआत से टीम की आगे की राह मुश्किल हो सकती है।

error: Share this page as it is...!!!!