ट्राली से टकराकर बाइक सवार की मौत

रुड़की।  रिश्तेदारी में पत्नी को लेकर बाइक से जा रहे एक युवक की बाइक ट्राली में टकरा गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल महिला को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बुधवार को रुड़की से बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ एक युवक मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में जा रहा था। मंडावली के निकट सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली को वह देख नहीं पाया तथा उसने सीधे बाइक से संतुलन खोते हुए खड़ी हुई ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर नारसन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मृतक की पहचान चंद्रकिरण 42 पुत्र यशपाल निवासी सुनहरा रोड रुड़की, कोतवाली गंगनहर के रूप में हुई है।