
हरिद्वार। किशोरी को बहला-फुसलाकर एक युवक अपने साथ ले गया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र निवासी एक वनगुर्जर ने शिकायत देकर बताया कि 22 अक्टूबर को उसकी 16 वर्षीय बेटी सेक्टर पांच में उसके बहनोई के घर पर आई हुई थी। 27 अक्टूबर की रात को दो बजे वह घर से गायब हो गई। परिजनों ने जब किशोरी की तलाश की तो पता चला कि उसकी बेटी को एजाज निवासी नैनीताल बहला- फुसलाकर ले गया है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
