आतंक का पर्याय बने लावारिस सांडों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू

ऋषिकेश।  नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू ग्राम और इंदिरानगर में आतंक का पर्याय बने लावारिस सांडों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले दिन क्षेत्र से 4 सांडों को पकड़कर भानियावाला स्थित कांजी हाउस में छोड़ा है।
सोमवार सुबह क्षेत्र में पशु पकड़ने वाले वाहन के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने नेहरू ग्राम और इंदिरा नगर की गलियों में घूमने वाले लावारिस सांडों की धरपकड़ शुरू की। इस दौरान निगम कर्मियों को आवारा सांडों को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालात यह रहे कि एक सांड को संभालने के लिए 5 से 6 निगम कर्मियों को एक साथ मोर्चा संभालना पड़ा। तब जाकर लावारिस पशु को काबू किया। सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल ने बताया कि पहले दिन चार सांड पकड़े हैं। कहा अभियान जारी रहेगा। क्षेत्रीय पार्षद जगत सिंह नेगी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से आवारा सांड क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं। इनकी सड़क के बीचोंबीच कई बार आपस में भिड़ंत होने से कई राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं। नगर निगम से आवारा सांड को पकड़ने की मांग की थी। इस पर सोमवार को कार्रवाई शुरू हुई।

शेयर करें..