
देहरादून। पेयजल निगम के कर्मचारियों को आने वाले समय में सीधे ट्रेजरी से वेतन मिलेगा। इसके लिए वित्त विभाग के अफसरों के साथ भी सहमति बनाई गई है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि ट्रेजरी से वेतन भुगतान को लेकर ठोस व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके बाद पेयजल निगम के कर्मचारियों को वेतन, पेंशन भुगतान की दिक्कत नहीं होगी। विधानसभा में मीडिया से वार्ता में पेयजल मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की अहम मांग है कि उनके वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए उन्हें बड़ी राहत दी जा रही है। वेतन भुगतान ट्रेजरी से कराया जाएगा। इसके लिए पेयजल व वित्त के अफसरों के बीच सहमति बन गई है। कहा कि 15 साल बाद पेयजल निगम में कर्मचारियों को समय पर वेतन, पेंशन का भुगतान किया गया है। पेयजल के एकीकरण व राजकीयकरण की मांग के निस्तारण को लेकर शासन स्तर पर विचार मंथन किया जा रहा है। कहा कि पेयजल के श्रमिकों को लाभ पहुंचाने को उनका पंजीकरण श्रम विभाग में कराया जाएगा। इससे पेयजल के श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए श्रम विभाग के पंजीकरण केंद्रों में श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाएगा। इससे पेयजल की योजनाओं में तैनात पंजीकृत श्रमिकों को लाभ मिलेगा। उनके बच्चों को शादी के लिए पैसा मिल सकेगा। बीमारी में इलाज का पैसा मिल सकेगा। बच्चों की पढ़ाई को पैसा मिलेगा।

