पीआरडी जवान ने की अभद्रता

रुडकी। भगवानपुर तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक पीआरडी जवान ने हंगामा करते हुए एक महिला के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया। मंगलवार को एक पीआरडी जवान तहसील के बाहर हंगामा कर रहा था। तहसील के बाहर के कुछ दुकानदारों ने इक_े होकर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीआरडी का जवान महिला के साथ अभद्रता कर रहा था। कहा कि दुकानदारों के साथ भी अभद्रता करता रहता है। जिस पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने पीआरडी जवान को अपने कार्यालय में बुलाकर कड़ी हिदायत देते हुए भविष्य में शिकायत आने पर कार्रवाई करने की बात कही। उसके बाद मामला शांत हुआ।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *