एसजेवीएन अध्यक्ष ने सीएम धामी से की मुलाकात

देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने उत्तराखंड में जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई मुलाकात में उन्होंने बताया कि एसजेवीएन ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ उपक्रम है और वर्तमान में यह देश के अलावा नेपाल और भूटान में भी जल विद्युत के साथ ही पवन ऊर्जा , ताप ऊर्जा  एवं सौर ऊर्जा  के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने बताया की उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन 60 मेगावाट की नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना निर्माण के अग्रिम चरण में है और इसे जून 2022 तक पूरा किए जाने की सम्भावना है। उन्होंने टौंस एवं यमुना वैली में अन्य परियोजनाए भी एसजेवीएन को आवंटित करने का अनुरोध किया। नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन का वर्ष 2020-21 टैक्स से पूर्व कुल लाभ 2168.67 करोड़ है जोकि अभी तक का सर्वाधिक है। वर्तमान में एसजेवीएन के पास 8032 करोड़ का रिजर्व है। एसजेवीएन की वर्तमान में विद्युत उत्पादन क्षमता 2016.51 मेगावाट है, इसके अतिरिक्त एसजेवीएन ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के क्षेत्र में भी कार्यरत है। नन्द लाल शर्मा ने राज्य में चल रही परियोजनाओं एवं अन्य नवीन परियोजनाओं के निर्माण को लेकर मुख्य सचिव एसएस. सन्धु एवं सचिव (ऊर्जा ) सौजन्या से भी भेंट की। इस अवसर पर एसजेवीएन के कार्यपालक निदेशक वी. शंकरनारायण, एसके. सिंह मुख्य महाप्रबन्धक एवं परियोजना प्रमुख नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना, आशीष पंत वरिष्ठ अपर महाप्रबन्धक भी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!