खेत जुताई कर रहे मवेशी की करंट लगने से मौत

बागेश्वर। ग्राम चौड़ा में खेत जुताई करते समय करंट की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई। जबकि किसान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चौड़ा गांव निवासी नारायण सिंह गुरुवार को अपने खेतों की जुताई कर रहा था। इसी दौरान वहां करंट फैल गया और एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई। किसान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और इस बात की सूचना गांव में दी। सूचना के बाद लाइनमैन ने लाइन काटी और दूसरे बैल को बचा लिया। ग्रामीणों ने कहा पहले भी यहां करंट लगने से मवेशियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी ऊर्जा निगम सुध नहीं ले रहा है। इस दौरान उन्होंने किसान को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, ऊर्जा निगम के ईई बीएन पांडेय ने कहा उनके पास करंट लगने संबंधी कोई जानकारी नहीं आई है।